डबरा में ईस्टर्न बायपास और सर्विस रोड के निर्माण के लिए गड़करी से मिले भारत सिंह

ग्वालियर बायपास  हादसों को रोकने सर्विस रोड़  बनाने गडकरी  को सौंपा पत्र

ग्वालियर/दिल्ली ।  सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से गुरुवार को नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर डबरा में ईस्टर्न बायपास के निर्माण की जल्द स्वीकृति देने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा में उन्होंने बताया कि ईस्टर्न बायपास के निर्माण से डबरा शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावनाओं में कमी आएगी। वर्तमान में भितरवार एवं चीनोर से ग्वालियर या झांसी एवं दतिया से भितरवार की तरफ जाने वाला ट्रैफिक को डबरा शहर से गुजरना पड़ता है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस अवसर पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बिलौआ, अर्रु तिराहे और कल्याणी तिराहे पर स्वीकृति फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को जल्द शुरु करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने ग्वालियर बायपास पर आए दिन होने वाले हादसों को रोकने के लिए सर्विस रोड के निर्माण के संबंध में भी अनुरोध पत्र भी सौंपा।
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकरोदा चौराहे पर 50 करोड़ और करैरा में 48.19 करोड़ रुपए की लागत के फ्लाईओवर की सौगात देने के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री जी का ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार और धन्यवाद भी जताया। गौरतलब है कि सांसद भारत सिंह कुशवाह के लगातार प्रयासों से ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र को लगातार कई बड़े विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसमें 1347.6 करोड़ रुपए की लागत से 28.516 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बायपास प्रमुख है। इसके साथ ही ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली करैरा विधानसभा में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-27 के शिवपुरी-झांसी खण्ड पर करैरा कस्बे के अंतर्गत टीला रोड कॉलेज तिराहे पर 48 करोड़ का फ्लाई और सिकरोदा चौराहे पर 50 करोड़ की लगात से बनने वाले फ्लाई ओवर के टेंडर भी जारी हो चुके है। यह सभी निर्माण कार्य ग्वालियर के साथ अंचल के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।