साइंस कॉलेज के सी ब्लॉक का विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया लोकार्पण

संवाददाता  राजीव गुप्ता

ग्वालियर ।श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के सी ब्लॉक का लोकार्पण  महाविद्यालय परिसर में  सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया इस अवसर पर  सांसद भारत सिंह कुशवाहा  विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार तथा  पार्षद अपर्णा पाटील  विशेष रूप से उपस्थित थे।

 लोर्कापण कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया ।इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि इस महाविद्यालय के विकास में या निर्माण में जो भी सहयोग महाविद्यालय द्वारा मांगा जाएगा उसे मैं पूर्ण करने का विश्वास दिलाता हूं ।लोकसभा सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा महाविद्यालय के विकास के लिए कोई कमी नहीं रह पाएगी सांसद निधि से जो विकास कार्य रह गए हैं ।उन्हें पूरा करने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मेरा साइंस कॉलेज से बहुत पुराना नाता है क्योंकि स्कूल से निकलकर बीएससी फर्स्ट ईयर मैंने इसी कॉलेज से की है इसलिए इस कॉलेज के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आएगा उसे पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। मीडिया से चर्चा करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज सी ब्लॉक के लोकार्पण करने से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ होगा उन्होंने कहा जन भागीदारी के अध्यक्ष अजय बंसल एवं प्राचार्य जादौन जी के प्रयास से एक अधोसंरचना का विकास हो रहा है।