ग्वालियर । नगर निगम परिषद का वर्षांत का आखरी साधारण सम्मेलन का आयोजन सोमवार 22 दिसंबरको दोपहर 3 बजे सभापति मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में जल विहार परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि गत 19 दिसंबर को पार्षद भगवान सिंह कुशवाह की माता जी श्रीमती गौरा बाई कुशवाह के आकस्मिक निधन हो जाने पर शोक प्रस्ताव पर दो मिनट का मौन रखकर बैठक सोमवार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

