ग्वालियर । बिना अनुमति एवं अवैध रूप से होर्डिंग, बोर्ड एवं फ्लेक्स लगाने वालों के खिलाफ होर्डिंग शाखा एवं मदाखलत अमले द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यातायात को अवरूद्ध कर रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव के निर्देशन में आज शुक्रवार को होर्डिंग शाखा एवं मदाखलत अमले ने थाटीपुर चौराहे से मयूर मार्केट होते हुए गाँधी रोड पर अवैध विज्ञापन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर दुकानों के बाहर रोड पर बोर्ड, फ्लेक्स अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान नोडल विधि अधिकारी श्री अनूप लिटोरिया, नोडल अधिकारी होर्डिंग श्री अनिल चौहान, कार्यालय अधीक्षक होर्डिंग श्री शिवहरी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा अंतर्गत मदाखलत अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी के निर्देशन में महाराज बाड़ा स्थित सुभाष मार्केट, टाउन हॉल, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, छापाखाना, गाँधी मार्केट, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल तक दत्त मंदिर पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपथियो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उक्त मार्गो पर दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर कराया गया। कार्रवाई के दौरान मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं दल दक्षिण विधानसभा उपस्थित रहा।
साथ ही क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 11 श्री अनिल श्रीवास्तव के निर्देशन में वार्ड 30 बलवंत नगर में सड़क पर जाली लगाकर किए गए अतिक्रमण को मदखलत एवं पुलिस प्रशासन के साथ हटाए जाने की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी श्री वीरेंद्र शाक्य आदि उपस्थित रहे।

