नगरनिगम ने किया वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान

वरिष्ठ पेंशनर्स का हुआ सम्मान
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर से सेवानिवृत कर्मचारियांे ने सेवा निवृत कर्मचारी दिवस पर 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं 15 सेवा निवृत कर्मचारियांे का सम्मान शॉल श्रीफल देकर किया। कार्यक्रम में पेंशसनर्स संघ के अध्यक्ष श्री जयकिशन गौड, पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी श्री आरसी कुलश्रेष्ट, श्री नारायण प्रसाद भुजंग, श्री ओमप्रकाश बुधेनिया सहित 150 से अधिक सेवा निवृत कर्मचारी उपस्थित रहे।
पेंशनर्स कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री प्रेम पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल भवन के सभागार में निगम सेवा से सेवा निवृत कर्मचारियांे ने सेवा निवृत कर्मचारी दिवस बडी ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अथिति के रूप में अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला ने कहा कि भलें ही आज निगम से सेवा से निवृत हो गए है हों परंतु आज भी आप निगम परिवार की ही हिस्सा हो। सेवा निवृत होने के बाद आप अपना अच्छा जीवन जियेगें इसलिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है। सेवा निवृति के बाद पेंशन ही सच्ची जीवन साथी हैं जो आपकी विपत्ती में काम आती है। उन्होंने कहा कि आपकी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान लेखा शाखा से हो जाता है। इसके बाद अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला ने निगम सेवा से सेवा निवृत हुए तथा 75 वर्ष पूर्ण कर चुके ऐसे 15 सेवा निवृत कर्मचारियों का सम्मान किया।