जलालपुर से मुरार वाटर सप्लाई लाइन बर्स्ट
ग्वालियर। सहायक यंत्री मोती झील श्री हेमंत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर गोले के मंदिर क्षेत्र में 160 MLD जलालपुर डब्ल्यूटीपी से मुरार की ओर जाने वाली 500 मिमी व्यास की पंपिंग मेन लाइन बर्स्ट हो गई है।
इस के चलते मुरार, मीरा नगर एवं रिसाला बाजार की टंकियाँ पूर्ण क्षमता से नहीं भर सकी हैं।
उक्त परिस्थितियों को देखते हुए शुक्रवार कोमुरार उपनगर के अधिकांश क्षेत्रों में होने वाला जलप्रदाय कम मात्रा एवं कम दबाव से संभव हो सकेगा।
चूँकि यह स्थान अत्यधिक व्यस्त चौराहा है, अतः ट्रैफिक विभाग द्वारा रात्रिकालीन मरम्मत कार्य की अनुमति प्रदान की गई है। फलस्वरूप पाइप लाइन का संधारण/मरम्मत कार्य रात्रि में कराया जाएगा, जिसके पूर्ण होते ही जलापूर्ति व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।

