ग्वालियर। मुडिया पहाड झांसी रोड़ थाना क्षेत्र से अपह्त किये 10 साल के बालक की गुमशुदगी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर कुछ ही घंटों में अपह्त बालक को ढूंढ कर परिजनों के हवाले करने में सफलता मिली।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसारअति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
फरियादिया सीमा किरार(परिविर्तत नाम) निवासी मुड़िया पहाड़, थाना झांसीरोड जिला ग्वालियर ने अपने 10 वर्षीय नाबालिग बालक के गायब होने की सूचना थाना पर दी थी, जिसमें बताया था कि आज दिनांक 19.11.2025 को मेरा नाबालिग 10 वर्षीय बालक दोपहर के समय घर से बिना बताये कहीं चला गया है और वह ईसीएस बैगलेस स्कूल की ड्रेस पहने हुए है। जो घर वापस नही आया, उसकी सभी जगह तलाश की गई लेकिन नही मिला। मेरे नाबालिग बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कही ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना झांसीरोड़ में अप. क्र. 377/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना झांसीरोड क्षेत्र से 10 वर्षीय बालक के गायब होने की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्रीमती विदिता डागर(भापुसे) के निर्देशानुसार सीएसपी विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में उक्त नाबालिग बालक की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी झॉसीरोड़ निरीक्षक शक्ति सिंह यादव के द्वारा थाना झांसीरोड़ पुलिस की टीमों के साथ ही थाना विश्वविद्यालय, सिरोल एवं क्राईम ब्रांच तथा साइबर सेल को लगाया गया।
अपहृत 10 वर्षीय नाबालिग बालक की तलाश में पुलिस टीमों को अलग-अलग स्थानों पर लगाकर सर्चिंग कराई गई और बालक के पोस्टर व फोटो को को सोशल मीडिया ग्रुप पर प्रसारित किया गया। पुलिस टीमों द्वारा अपहृत 10 वर्षीय नाबालिग बालक के तलाश हेतु बालक के घर से लेकर चंद्रबदनी नाका, चेतकपुरी तक के क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और बालक के जाने का रूट मैप तैयार कर चेतकपुरी के पास पहुंचे। तब तक सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी फैलने के कारण सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्च चेतकपुरी के पास झुग्गी झोपड़ी के आगे बैठा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पर बालक बैठा मिला जिसे पुलिस द्वारा सकुशल दस्तयाब किया गया।
ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की परिजनों द्वारा प्रशंसा की जाकर बालक के सकुशल मिलने पर ग्वालियर पुलिस को धन्यवाद दिया।
ग्वालियर पुलिस तरफ से सभी अविभावकों से अपील है कि बच्चों से किसी भी प्रकार की गलती होने पर उन्हे डांटने की वजह प्यार से समझाएं, ताकि बच्चे नाराज होकर घर छोड़कर जाने जैसी गलती न करें।

