शहर की विभिन्न नाकों पर राजस्व करसंग्राहक करेंगे वसूली

निगम कर्मचारी के अलावा अन्य वसूली  करता मिला  तो होगी एफआईआर

ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर द्वारा ठेका रेता, भूसा, गिट्टी एवं पत्थर आदि की वसूली के लिये संबंधित क्षेत्र के राजस्व करसंग्रहकों को विभिन्न नाकों पर पदस्थ किया गया है। उक्त स्थानों पर निगम कर्मचारी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति वसूली करता है तो संबंधित थाना प्रभारी उसके खिलाफ कार्यवाही करें। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपर आयुक्त द्वारा पत्र लिखा गया है।
अपर आयुक्त राजस्व श्री टी. प्रतीक राव द्वारा जारी पत्र के अनुसार शहर में रेता, भूसा, गिट्टी एवं पत्थर आदि के विक्रेताओं से अवैध वसूली रोकने के लिये जब तक नवीन टेण्डर नहीं हो जाता है तब तक के लिये महाराजपुरा पिन्टू पार्क पर राजस्व करसंग्रहक श्री संजय जैन, ललिया पुरा झांसी रोड, सिरौल पर राजस्व करसंग्रहक श्री कीरथ गुर्जर, गोलपहाडिया गुप्तेश्वर पर श्री आशीष सोन, नेनागड़ वायपास चैकी, बडागांव पुल मोहनपुर, पदमपुर खेरिया पर राजस्व करसंग्रहक श्री दिनेश जाटव एवं बेला की बावडी. शीतला चौराहे पर वसूली हेतु राजस्व करसंग्रहक श्री रवि चौरसिया को पदस्थ किया गया है। इन क्षेत्रों में वर्तमान में ठेका ना होने के कारण राजस्व वसूली नहीं की जा रही हेै जिसके कारण निगम को आर्थिक हानि हो रही है। उक्त स्थान पर पदस्थ निगम कर्मचारियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति वसूली करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की जावे।