जयारोग्य अस्पता परिसर में निरीक्षण के दौरान डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ पर हमला के ड्राइवर सौरभ ने दिया आवेदन

आईजी और डीआईजी को एमटीए ने दिया ज्ञापन

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.आरकेएस धाकड़ के ड्राइवर सौरभ ने कंपू थाने में शिकायती आवेदन दिया है कि मेड़ीकल  कॉलेज  डीन के साथ वहां शनिवार की रात जयारोग्य अस्पताल के परिसर में निरीक्षण पर था। निरीक्षण के दौरान न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन के पास कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे। डीन के निर्देश पर उसने गाड़ी रोकी और पूछताछ के लिए उतारा तो उन्होंने अपना नाम अनिकेत प्रताप सिंह राठौर और मोहसिन खान बताते हुए उसे गालियां देने लगे और हमला कर दिया। इससे डीन बाल-बाल बचे। इसकी सूचना कंपू थाना प्रभारी को दी। उनके पहुंचने के बाद हम बच सके। अनिकेत और मोहसिन खान ने उसे और डीन को जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना की मोबाइल रिकार्डिंग भी है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वही इस घटना के विरोध में एमटीए अध्यक्ष डॉ.अक्षय निगम, सचिव डॉ.अनुराग चौहान और जूडा अध्यक्ष डॉ.पूजा रावत व उपाध्यक्ष डॉ.धुआराम गुर्जर के नेतृत्व में आईजी और डीआईजी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से डीन के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने का पता चलते ही दोनों युवकों ने भी डीन के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि एक पक्षी तरफ से मामला दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष का भी शिकायती आवेदन आया है उनके शिकायती आवेदन की जांच पड़ताल की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।