ग्वालियर के पांच युवाओं को लील गई अवैध रेत की ट्राली

अल सुबह झांसी हाइवे  पर रेत से भारी ट्रॉली में घुसी कार, 5 युवा मौके पर खत्म
ग्वालियर: सर्द हवाओं के बीच रविवार को  चाय की चुस्किया ले रहे  में ग्वालियर वासियों के लिये दर्दनाक खबर लेकर आया । ग्वालियर  झांसी  हाईव लगभग सुबह 6.30 बजे फॉरच्यूनर  अवैध  रेत के करोबार में लगी  ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।  वाहन में सवार 5 युवाओं की मौके पर जान चली गई ।

ग्वालियर से  लगभग 15  किलोमीटर दूर ग्वालियर झांसी हाईवे पर यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर में सवार युवक उत्तर प्रदेश के झांसी से ग्वालियर लौट रहे थे। वे झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। सभी युवा डीडी नगर के रहने वाले थे।

ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार

ग्वालियर लौटते समय जब फॉर्च्यूनर कार ग्वालियर शहर से लगभग15  किलोमीटर पहले मालवा कॉलेज के मोड़ पर थी। उसी समय सामने से रेत से भरी बेलगाम  ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई। चूंकि फॉर्च्यूनर इतनी रफ्तार में थी कि, संभलने का भी मौका ही नहीं मिला और सीधा ट्रॉली में जा घुसी. हादसे के समय कार के एयरबैग्स तो खुले लेकिन रफ्तार की वजह से एयरबैग्स भी फट गए। घटना स्थल  पर ही कार सवार पांचों युवकों की मौत हो गई।

कटर से काटकर  निकाले शव

घटना की सूचना मिलते  ही पुलिस और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे, देखा  कि पांचों युवकों के शव कार में फंसे हुए हैं । जिसके बाद कार को कट्टर मशीन के जरिए काट कर शवों को बाहर निकाला गया।  हादसे में मरने वाले सभी डीडी नगर  ग्वालियर  हैं। पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार की वजह से हादसा

ग्वालियर सीएसपी हिना खान का कहना है कि, “हादसे की वजह प्रथम दृष्ट्या ओवरस्पीडिंग लग रही है, मरने वाले युवक ग्वालियर के ही रहने वाले हैं।  जिनके नाम पतों के संबंध में जानकारी  ली जा रही है।अंदाजा लगाया जा रहा है इस घटना के समय फॉर्च्यूनर कार की स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटा रही होगी. जिसकी वजह से एयरबैग खुल कर फट गए और हादसे में किसी की जान बचने की संभावना खत्म हो गई.”