शाह से मिलने के इच्छुक भाजपा पार्षदों मायूस कोरम के अभाव में निगम परिषद की बैठक 29 तक स्थगित

 

ग्वालियर ।  नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति श्री मनोज सिंह तोमर की अध्यक्षता में जल विहार परिषद सभागार में आयोजित किया गया। बैठक कोरम के अभाव में 29 दिसम्बर 2025 दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी गई।

आपको बता दें की प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बालभवन में पार्षदों की बैठक ली बैठक के दौरान पार्षदों मांग रखी कि उन्हे भी गृहमंत्री अमित शाह से मिलेने का मौका दिया जाये। प्रभारी मंत्री ने यह कह कर बात टाल दी भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में उनका ध्यान रखा जायेगा । इसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा के बहुमत वाली नगर निगम परिषद की बैठक जो 3 बजे होनी थी उससे  अधिकांश  भाजपा पार्षदों दूरी बना ली । अंतोगत्वा कोरम के अभाव में सभापति मनोज तोमर ने बैछक को29 दिसंबर तक के लिये स्थगित कर दिया ।