ग्वालियर। महानगर में भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल जी की 101 वी जन्म जयंती पर होने जा रही अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में यातायात प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
आपको बता दें कि अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025” का उदघाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को रखने के लिये प्रशासन की बैठक एडीएम सीबी प्रसाद ने ली ।
बैठक में आयोजन स्थल, प्रमुख मार्गों, पार्किंग व्यवस्था, वैकल्पिक मार्गों एवं सुरक्षा इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एडीएम श्री सी बी प्रसाद, एडिशनल एसपी सुश्री अनु बेनीवाल, एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम श्री सी बी प्रसाद ने कहा कि आयोजन के दौरान आमनागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए यातायात पुलिस, नगर निगम, लोकनिर्माण विभाग एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं की निर्बाध आवाजाही तथा वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पूर्व
से स्पष्ट कार्ययोजना तैयार की जाए।यातायात पुलिस अधिकारियों ने बैठक में बताया कि आयोजन स्थल के आसपास वन-वे
व्यवस्था, डायवर्जन प्लान, तथा भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध की योजना बनाई गई है। साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की जानकारी आमजन तक समय रहते पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।एडीएम श्री सी बी प्रसाद ने यह भी कहा कि आयोजन से पूर्व मीडिया, सोशल मीडिया एवं
अन्य माध्यमों से यातायात संबंधी सूचनाएं प्रचारित की जाएं, जिससे नागरिक वैकल्पिक मार्गों काउपयोग कर सकें। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए पृथक कॉरिडोर सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

