e
|
|||
20 से वितरित होंगे आवेदन, 5 जनवरी तक आवेदन किये जायेंगे जमा
तीन दिन होगें सामूहिक विवाह के आयोजन
ग्वालियर। जनउत्थान न्यास के तत्वाधान में 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के अवसर पर निःशुल्क विवाह समारोह की तैयारियों के लिए मंगलवार को न्यास कार्यालय, ललितपुर काॅलोनी में न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मौजूद तमाम सदस्यों के आये सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। विवाह सम्मेलन का आयोजन कटोराताल के सामने स्थित पं. रविशंकर हाॅस्टल मैदान पर किया जायेगा। बैठक 51 जोड़ो का सर्वजातिय निःशुल्क विवाह होंगे। साथ ही आयोजन के लिए समितियां गठित कर जिम्मेदारियां तय की गई हैं। विवाह समारोह के लिये फार्मों का वितरण न्यास कार्यालय ललितपुर काॅलोनी से दिनांक 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक किया जावेगा एवं फार्म जमा की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 सायं 5 बजे तक रहेगी। आवेदन केवल नगर निगम सीमा क्षेत्र में निवासरत कन्याओं के ही लिये जायेंगेे। डाॅ. सिकरवार ने बताया कि विवाह समारोह के दौरान मेंहदी, हल्दी एवं महिला संगीत के आयोजन भी होंगे एवं दोनों परिवार को 50-50 सदस्यों के लिये भोजन के कूपन दिये जायेंगे। विवाह समारोह में शामिल सभी जोडों को उपहार प्रदान किये जायेंगे। विवाह समारोह में कन्या की आयु 18 वर्ष एवं वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ अन्य सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है, दस्तावेजों का विवरण फार्म पर दिया गया है, फार्म के साथ वर-वधु के 4 रंगीन फोटो भी संलग्न करना जरूरी है। डाॅ. सिकरवार ने कहा कि न्यास का गरीब बेटियों का विवाह करने का जो संकल्प हैं, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। आयोजन को पूरा पारिवारिक माहौल देगें। ताकि उन्हें लगे कि विवाह हमारे परिवार में ही हो रहा हैं। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह स्थल पर 18 दिसंबर से सफाई अभियान चलाया जायेगा तथा भूमिपूजन 5 जनवरी के बाद होगा। बैठक का संचालन चेम्बर ऑफ काॅमर्स के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल एवं एम.आई.सी मेम्बर व न्यास के सचिव अवधेश कौरव ने एवं आभार समाजसेवी संजय कठठ्ल ने व्यक्त किया। बैठक में चेम्बर के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह समारोह एक बडा आयोजन है और कन्यादान से बढकर कोई दान नहीं होता है। हम सब मिलकर इस आयोजन को भव्य रूप से पूर्ण करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मुद्गल ने कहा कि इस विवाह समारोह को इस तरह से करना है कि आयोजन से जुडा हर व्यक्ति अपने घर का विवाह समारोह समझे और हर तरह से सहयोग प्रदान करें। क्योंकि कन्या विवाह से कोई और बड़ा पुण्य नहीं होता है। वरिष्ठ समाजसेवी मोहन महेश्वरी ने सामूहिक निःशुल्क कन्या विवाह समारोह में हर तरह के सहयोग की अपील करते हुये कहा कि इस कार्य में हम सभी सहयोग करेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कन्याओं का विवाह करना पुनीत कार्य है, इस कार्य में मैं पूर्ण सहयोग करूॅगा। एडवोकेट सुसेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि यह पुनीत कार्य है, इस कार्य में सभी वर्गों समाजों का सहयोग मिलेगा ऐसी अपेक्षा में शहर वासियों से करता हूॅ। वरिष्ठ समाजसेवी राम पाण्डे ने कहा कि विवाह समारोह करने के लिये यह अनुभवी टीम है और हम सब इस कार्य में पूर्ण सहयोग करेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता ‘दादा’ ने कहा कि आप लोग एक अच्छा कार्य कर रहें है। हम पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। व्यवसायी और समाजसेवी राजीव चड्डा ने कहा कि सामूहिक विवाह में सभी के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन सफल होगा और मैं भी तन-मन-धन से सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि सतीश जी का जनसेवा का कार्य अविस्मरणीय रहता है, वह उस दिशा में चलते है जहां रास्ता नहीं होता है और रास्ता तय करते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी हरिदास अग्रवाल ने कहा कि यह परमेेश्वर का कार्य है, मैं भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग करूॅगा। इस मौके पर बबीता डाबर, शीतल सिंह भदौरिया ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में देवेन्द्र सिंह चौहान, जहान सिंह तोमर, नबाब सिंह जादौन, बेताल सिंह, प्रतीक जैन, पं. विजय कब्जू, केदार बरहादिया, अंकित कठठ्ल आदि मौजूद रहे।


