अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी में रेलवे का धमाल प्रयागराज सिकंदराबाद के बीच फायनल

एन.सी.आर. प्रयागराज एवं एस.सी.आर सिकंदराबाद फाइनल में

 

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आज

 

ग्वालियर । अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता  के दोनोसेमीफायनल मुकाबलों में   रेलवे की टीमों  ने अपने प्रतिद्वन्दवियों   को क्रमश एस.सी. आर. सिकंदराबाद ने मुम्बई को 5-1 गोल से हराकर फायनल में प्रवेश किया।वहीं दूसरे सेमीफायनल मुकाबले में  एन.सी.आर. प्रयागराज ने  रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला को शूट आउट में 4-1 से  हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार  को  दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का दोपहर 1ः30 बजे किया जायेगा।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि रेलवे हाॅकी स्टेडियम में आयोजित हो रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता के 8वे दिन पहला सेमीफाइनल मैच सी.टी.सी. मुम्बई एवं एस.सी.आर. सिकंदराबाद के बीच खेला गया। सेमीफाइनल के इस पहले मुकाबले में सिकंदराबाद की टीम शुरू से ही दूसरी टीम पर भारी रही और एक के बाद एक लगातार 5 गोल मारकर 5-1 से फाइनल में प्रवेश किया। सिकंदराबाद की टीम से प्रताप एवं मनीश ने 2-2 गोल किये एवं सुमन ने एक गोल किया। वहीं मुम्बई की ओर से एक मात्र गोल प्रथमेश ने किया।
सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आर.सी.एफ. कपूरथला एवं एन.सी.आर. प्रयागराज की टीमों ने जमकर संघर्ष किया। दोनो ही टीमों के खिलाडी लगातार गोल के लिये तरसते रहे। पहले एन.सी.आर. प्रयागराज की टीम ने एक गोल किया और बाद मंे बडे संघर्ष के साथ कपूरथला की टीम ने एक गोल मारकार मुकाबला बराबर कर लिया और मैच के आखिरी तक स्कोर एक-एक पर ही रहा। अब निर्णय शूट आउट से होना था तो दोनो ही टीमों के अनुभवी खिलाडी आये और एन.सी.आर. प्रयागराज की टीम ने 4-1 से शूट आउट में मुकाबला जीत लिया।