पणजी।गोवा में अफ़वाह चल रही है कि 7 दिसंबर जिस नाइट क्लब में आग लगी ।जले हुए नाईट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स 100 करोड़ की क़ीमत दे कर भारत छोड़ कर थाईलैंड भागे हैं। थाईलैंड से दुबई गए हैं..अब तो शायद दुबई से भी निकल चुके हैं..कोई अता पता नहीं है..
जितनी मुंह उतनी बातें..इस अफ़वाह का कोई सुबूत तो नहीं है..मगर लूथरा ब्रदर्स का इस तरह से भाग जाना संदेहास्पद मामला है..
सबसे अहम बात तो ये निकलकर आई है कि लूथरा ब्रदर्स इंडिगो एयरलाइन्स की उडान से भाग जब कि इंडिगो की हज़ारों उड़ाने कैंसिल थी।
अब ब्लू, रेड नोटिस जैसी नौटंकी होगी..गोदिमीडिया फ़र्ज़ी ख़बर चलाएगा। लूथरा ब्रदर्स के कांग्रेस, गांधी परिवार के साथ रिश्ते बताएगा..फ़र्ज़ी तस्वीर बनेगी..
यह सब तब हुआ जब गोवा में डबल इंजन की सरकार है। लेकिस शक्तिशाली अमित शाह और गोवा के मुख्यमंत्री दोनो को कुछ पता नहीं चला? गृहमंत्री अमित शाह ..सीबीआई, ईडी एक बार फिर ठगे गये ।
लूथरा ब्रदर्स रातों रात प्लेन में बैठे और थाईलैंड पहुंच गए?
गोवा एयरपोर्ट पर उन्हें क्यों रोका नहीं गया? लूथरा ब्रदर्स भागे या भगाए गए?
कुछ अफ़वाहें और सुनी है लूथरा के क्लब ड्रग्स व्यापार के सेंटर बन चुके थे..अगर ऐसा हुआ है तो बहुत ख़तरनाक है..
इन अफ़वाहों में कितनी सच्चाई है वो तो सरकार को बताना है..मगर कौन सी सरकार है जो सच्चाई बताएगी?

