3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी,नौसेना दिवस समारोह का आयोजन
ग्वालियर।3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, गुरुवार 4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस ब्रिगेडियर अनिल जेठालिया के मार्गदर्शन तथा कमांडर- एट- आर्म दीपक सिंह भदौरिया के निर्देशन में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ यूनिट परिसर में अथवा एमएलबी काॅलेज फ्लेग पोस्ट पर मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान 3 म.प्र. नेवल यूनिट के एनसीसी कैडिटों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें देशभक्ति नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना की गौरवशाली परंपरा और राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही नौसेना के जहाजों के माॅडल की प्रदर्शिनी लगाई जाएगी।
समारोह का एक विशेष आकर्षण भूतपूर्व सैनिको का सम्मान होगा, जिसमें भारतीय नौसैना के सेवानिवृत्त सैनिको एवं वीरों को उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया जाएगा।
भारतीय सेना में नेवी का बड़ी अहम भूमिका है। समुद्री सीमाओं की रक्षा और दुश्मनों को नाको चने चवबाने में नेवी ने खास भूमिका निभाई है। 1971 में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राईडेन्ट (Operation Trident) के जरिए पाकिस्तानी नेवी के कराची मुख्यालय को निशाना बनाकर उसे नेस्तनाबूद कर दिया था यह हमला इतना जबरदस्त था कि वहां 7 दिनों तक आग जलती रही थी। भारत के इस हमले से पाकिस्तान पस्त हो गया था। भारतीय नेवी के इसी पराक्रम को याद करने के लिए हर 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है।
दुनिया में चैथी सबसे मजबूत भारतीय नौसेना की ताकत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नौसेना के पास कुल जहाजों की संख्या 280 से ज्यादा है। 1612 में भारतीय नौसेना की स्थापना हुई थी। आजादी के बाद 1950 में इसका फिर से गठन हुआ और इसे इंडियन नेवी का नाम दिया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में ग्वालियर कलेक्टर श्रीमति रूचिका चौहान एवं ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय उपस्थित रहेगे।
3 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी सभी गणमान्य व्यक्तियों, छात्र- छात्राओं एवं शहरवासियों से अनुरोध करती है कि वे एमएलबी फ्लेग पोस्ट पर हो रहे इस समारोह में सहभागिता कर नेवी के गौरव तथा हमारे भूतपूर्व सैनिको के योगदान को सम्मानित करें।

