अनजान लोगों को वीडियों शेयर करने से बचे-एडीशनल एसपी पूर्व श्रीमति विदिता डागर
ग्वालियर। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्रीमति विदिता डागर,(भापुसे) द्वारा थाना महाराजपुरा अंतर्गत एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में अवेयरनेस प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के अंतर्गत घर से भाग जाने से होने वाली समस्याओं, सोशल साइट्स पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत न करने एवं उनके प्रलोभन में आकर मिलने न जाने एवं अपने फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करने हेतु साइबर क्राइम तथा साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया व उक्त जानकारी को अपने परिजनों व मित्रों को भी साझा करने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) द्वारा बालिकाओं को “गुड टच-बेड टच“ की जानकारी दी गई, ऐसी स्थिति होने पर अपने परिजन एवं शिक्षक व थाने पर सूचना देने के बारे में बताया गया एवं सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं को सायबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, बालिकाओं के प्रति समाज में व्याप्त कुरुतियों और बालिकाओं के साथ होने वाली घटनाओं और दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों के संबंध में समझाइश दी और उक्त अपराधों से कैसे सतर्क रहकर बचा जा सकता है ,के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही महिला हेल्पलाइन/चाइल्ड/साइबर/पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 800 छात्र-छात्राएं व स्कूल स्टाफ को संबोधित किया गया। इस अवसर पर सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 यशवंत गोयल सहित थाना महाराजपुरा स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

