लक्ष्मीगंज नवीन एबीसी सेन्टर जल्द होगा शुरु
ग्वालियर । सर्वोच्च न्यायाल के आदेश के बाद आवारा श्वानों को पकड़ने एनीमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम (एबीसी) के तहत आवारा श्वानों की नसबंदी एवं टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि जल्द एबीसी प्रोग्राम की
निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित एबीसी सेंटर पूरी क्षमता के साथ कार्य करे, इसके साथ ही लक्ष्मीगंज सेंटर को शीघ्र प्रारंभ करें। साथ ही एक नवीन वाहन क्रय करने हेतु नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को निर्देश दिए गए। वहीं माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार नियमानुसार स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों से प्राथमिकता के आधार पर आवारा श्वान को पकड़ने की कार्यवाही की जाए। इसके लिए आमजनों की सुविधा हेतु एक नवीन हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया जाए। साथ ही सेल्टर हाउस हेतु स्थान चिन्हित करने की कार्रवाई भी करें।
बैठक में पालतू पशु के पंजीयन की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि पालतू पशुओं का पंजीयन ऑनलाइन भी किया जाए। इसके लिए वेबसाइट तैयार कर इसे प्रचारित करायें।
बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम श्री प्रदीप तोमर, नोडल अधिकारी एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर श्री केशव सिंह चौहान, सहायक नोडल अधिकारी श्री गौरव परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

