वरिष्ठ पत्रकार की माता श्रीमती कमला देवी श्रीवास्तव का निधन ग्वालियर प्रेस क्लब ने जताया शोक

ग्वालियर। वरिष्ठ पत्रकार और ”दैनिक अजयभारत’ ग्वालियर के संपादक रवि शेखर जी की माताजी श्रीमती कमला देवी श्रीवास्तव, (पूर्व प्राचार्य) का निधन हो गया । सोमवार को सुबह 10 बजे मुरार मु्क्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार । श्रीमती कमला देवी श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे  20,गोविंद पुरी स्थित निवास से मुरार मुक्तिधाम जायेगी। श्रीमती कमला देवी अपने पीछे चार पुत्र चन्द्रशेखर ,राजशेखर ,शशिशेखर रविशेखर सहित भरपूरा परिवार छोड़ गई हैं। श्रीमती कमला देवी श्रीवास्तवके निधन पर ग्वालियर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने  उन्हे श्रृद्धांजली अर्पित  की ।