माझी समाज पिछोर करण बाथम अध्यक्ष, दामोदर महामंत्री कार्यकारिणी में 5उपाध्यक्ष4 मंत्री शामिल

डबरा। मांझी समाज के ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री कल्याण बाथम (मांझी)के नेतृत्व में समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में डबरा एवं भितरवार ब्लॉक क्षेत्र से समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पिछोर नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आदिम राम मास्टर जी ने की वहीं प्रभु श्री निषादराज जी के छाया चित्र पर श्री बालाराम बाथम जी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पिछोर के द्वारा पुष्प माला अर्पण कर विधि वत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठों एवं युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सभी पदाधिकारी समाजहित में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे समाज को नई दिशा और पहचान मिल सके।”

बैठक के अंत में सभी नव-घोषित पदाधिकारियों ने समाज की एकता, संगठन और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

पिछोर नगर कार्यकारिणी

करण बाथम – अध्यक्ष, पिछोर

गजेंद्र बाथम – उपाध्यक्ष, बरौली

पीतम बाथम – उपाध्यक्ष, पिछोर

नवाब सिंह बाथम – उपाध्यक्ष, भागेय

चंद्रभान बाथम – उपाध्यक्ष, सिसगांव

राम हजूर बाथम – उपाध्यक्ष, सेमारी

दामोदर बाथम – महामंत्री, सिलेठा

हेमंत बाथम – मीडिया प्रभारी, पिछोर

आकाश बाथम – सह-मीडिया प्रभारी, पिछोर

दयाशंकर बाथम – कोषाध्यक्ष, पिछोर

दयाल बाथम – मंत्री, बारकरी

कमल किशोर बाथम – सदस्य, सहूना

पीतम बाथम – मंत्री, पिछोर

महेंद्र बाथम – मंत्री, पिछोर

मुरारी बाथम – मंत्री, पिछोर

बल्लू बाथम – सह मंत्री, कमल केंद्र पिछोर