ग्वालियर ।नगर के परमार्थ आश्रम पर 15 कन्याओं का विवाह संस्कार संपन्न किया गया विवाह संस्कार ईश्वर द्वारा दिया हुआ वरदान है जिससे मनुष्य अपने सामाजिक जीवन की दिशा तय करता है परिवार एवं समाज में आज से जोड़ा एक नई भूमिका में होता है आज जो बेटी की भूमिका में है वह आज से पत्नी की भूमिका में होगी कल मां की भूमिका में होगी उक्त उद्गार प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने परमार्थ आश्रम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार ने की इस अवसर पर परम पूज्य संत श्री समरतीर्थ महाराज,संत समाज ,पूर्व सभापति गंगाराम बघेल पूर्व पार्षद ख्याली राम बघेल कन्हैयालाल आनंद ,मुरारी लाल मित्तल, मनीष शास्त्री,,मंचासीन थे सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा वह 18 वर्षों से निरंतर आश्रम की विभिन्न गति विधियों मैं संलित हो रहे हैं,इस आश्रम में पौधारोपण तथा धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं सामूहिक विवाह जैसी आयोजन समाज के लिए वरदान है ऐसे आयोजनों से जहां समाज के खर्ची पर अंकुश लगता है वहीं सामाजिक समरसता का संदेश समाज में जाता है ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान में महंगाई के दौर में शादी विवाह जैसी आयोजन काफी महंगे हैं इस आयोजन में 15 गरीब कन्याओं के विवाह किया जा रहे हैं या पुनीत कार्य के लिए महाराज जी साधुवाद के पात्र हैं यह आश्रम सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का केंद्र है यहां संतों की सेवा तथा गौशाला का संचालन भी किया जाता है आज जिन 15 कन्याओं के विवाह किया जा रहे हैं और भविष्य आत्मनिर्भर स्वावलंबी बने ऐसी शुभकामनाएं मैं देता हूं अंत में समर्तार्थ महाराज जी के द्वारा सभी विवाह जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर गृहस्थी में कुशलता पूर्वक रहे इस मौके परसंजय यादव,मलखान परिहार,इंदल चौहान, श्रीमती निर्मला परिहार,से अंशुमान तोमर,सुशीला कुशवाहा,सुनीता किरार, अलकेंद्र शर्मा,नरेंद्र मल्होत्रा,सुनीता सिकरवार,मंजू मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट मुरारी लाल मित्तल ने मंच संचालन किया और परमात्मा आश्रम में जिन बेटियो का विवाह हुआ है आज सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया

