ग्रीनिंग वेस्टलैंड ऑफ इंडिया थीम पर कैडेटस ने सुने व्याख्यान

 

 

ग्वालियर।  आठवी एमपी बटालियन एनसीसी ग्वालियर के कमान अधिकारी सुमित दुआ के निर्देशन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर में ग्रीनिंग वेस्टलैंड ऑफ इंडिया थीम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इसमें मुख्यावक्ता के रूप में गिर्राज गोयल जी विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र धाकड़ जो कि एनसीसी के पूर्व कैडेट रहे। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसी क्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच का संचालन कैडेट मुस्कान द्वारा किया।
इस कार्यक्रम में डी ए व्ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार एवं शासकीय एम एल बी कॉलेज के जूनियर एवं सीनियर विंग के 150 कैडेट्स ने भाग लिया।
एनसीसी कैडेट्स को पूर्व प्रमुख इंजीनियरिंग निर्माण संगठन, सैन्य अभियंता सेवा से मुख्य अभियंता श्री गिर्राज गोयल द्वारा व्याख्यान के माध्यम से ग्रीनबीच , गो ग्रीन क्लीन ब्रीद, बंजर भूमि का किस तरह पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित किया जाए। बंजर भूमि की जलवायु के अनुसार पौधों का चुनाव कर पधारोपण करें, विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर एनसीसी कैडेट को देश निर्माण में भूमिका निभाने पर प्रकाश डाला।
यह सामाजिक गतिविधि प्राचार्य महोदय की उपस्थिति में संपन्न हुई, पर्यावरण को हरा भरा बनाने हेतु पोस्टर के माध्यम से भी अभिव्यक्ति की गई । महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी अधिकारी गजेन्द्र जैन,केयर टेकर प्रोफेसर कपिल कौरव प्रोफेसर नीरज झा,कृष्ण राठौर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुए कार्य में आभार केयर टेकर प्रोफेसर कपिल कौरव किया।