पटना/ नईदिल्ली। बिहार चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के बाद 24 घंटे के भीतर ,आखिरकार भाजपा जेडीयू की टीम चिराग पासवान को मनाने सफल हो गई है। राजग ने सीटों के बटवारें की घोषणा कर दी है। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के मुखिया और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सीटों के बंटवारे में सबसे ज्यादा फायदे में रहे हैं। भाजपा जेडीयू के हिस्से में 101-101 विधान सभा सीटों के बाद लोजपा(आर) को 29 विधानसभा सीटें पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है. जबकि हम के कर्ताधर्ता जीतन राम मांझी और रालोमो के कुशवाहा सीटों के बटवारें में 6-6 सीटें ही मिली हैं।
राजग में आखिरकार सीटों का बटवारा हो गया कौन कहां से लडेगा कौन के हिस्से में कौन सी विधान सभा सीट आयेगी। यह तो कुछ दिनों के बाद में साफ होगा। लेकिन इतना तय हो गया है कि चिराग पासवान 29 विधान सभा सीटों के साथ चैंपियन यानि बिहारी फर्स्ट की राह पर कितना आगे जायेंगे। यह तो बिहार के विधानसभा चुनाव के परिणाम तय करेंगे ।
चिराग पासवान के हिस्सेकी 29 सीटें
बखरी,साहिबपुर कमाल ,तारापुर ,रोसडा राजापाकर ,लालगंज ,हाय घाट ,गायघाट एकमा मरोढ़ा हर्बल गया हिसुआ फतवा दानापुर ब्रह्मपुर राजगीर कदवा ,सोनबरसा बलीरामपुर ,हिसुआ ,गोविंदपुर, सिमरी, बख्तियारपुर ,मखदूम ,कसबा ,सुगौली और मोरवा
हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा जीतन राम मांझी की पार्टी 6 सीट
टेकारी
कुटुंबा
अतरी
इमामगंज
सिकंदरा
बराचट्टी

