ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण पुराने सभी दुकानदारों का दुकान दे-कांग्रेस अध्यक्ष

ग्वालियर । श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ के व्यापारियों ने आज ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने एवं अपनी मागों को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव से भेंट की, जिस पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के व्यपारियों से चर्चा की और उनकी जायज मांगो लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की और से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि जिला कांग्रेस श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी है।

शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं मांगों का शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण पिछले वर्ष के जितने भी पुराने दुकानदार है, उन्हें उनकी दुकानें प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन पैसा जमा कराकर तत्काल आवंटित करें, ऐसा न हो कि ईं-टेंडरिंग और दुकान आवंटन के लिए पोर्टल तैयार करने का खामियाजा मेला के व्यापारी भुगतें।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने आज प्रेस को जारी वक्तव्य में कहा कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानों के आवंटन में ई-ंटेंडरिंग या नीलामी, ऑक्शन के पूरी तरह खिलाफ है क्योंकि इससे छोटे, मझौले दुकानदारों का हक मारा जाएगा और पैसे की दम पर मालदार लोग उनकी दुकानें ले उड़ेंगे। आज ए.आई. के युग में मेला प्राधिकरण यदि व्यापारियों को ऑनलाइन आवंटन की ओर ले जा रहा है तो इसमें कोई एतराज नहीं है लेकिन शहर जिला कांग्रेस कमेटी की यह मांग है कि ग्वालियर व्यापार मेले में जिन व्यापारी एवं दुकानदारों ने गत वर्ष दुकानें लगाई थी उन्हें उनकी दुकान को आवंटित करने के लिये पोर्टल के सॉफ्टवेयर मे प्रावधान किया जाना चाहिये एवं जो भी खाली पड़ी दुकानें है उनके लिये पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया की जाये।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री एवं ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सचिव एसके त्रिपाठी को लिखे पत्र में कहा है कि जो दुकानदार वर्षों से दुकान लगाते आ रहे है और जिन्होंने पिछले वर्ष दुकानें लगाई थी दुकानों के आवंटन में प्राथमिकता दी जाये एवं इस नीति के तहत ही नई ऑनलाइन प्रक्रिया को लागु किया जाये। शहर जिला कांग्रेस कमेटी यह भी मांग करती है कि दुकानों के बढ़े हुए किराए को तत्काल वापस लिया जाए। दुकानदारों को मेला से कोई खास आमदनी नहीं होती है, सभी सीमित आमदनी रखते हैं एवं बढ़ा हुआ किराया देने की स्थिति में नहीं हैं। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ग्वालियर मेला की बहुमूल्य भूमि को खुर्दबुर्द करने की साजिशों पर भी विराम लगाने की मांग की। यदि मेला प्राधिकरण द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो शहर जिला कांग्रेस कमेटी तीव्र आंदोलन करने के लिए तैयार है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी पूरी ताकत से मेला व्यापारियों के साथ खड़ी है।