प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय ऱविवार को अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना



ग्वालियर।मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 10 अक्टूबर तक बारिश की विदाई का अनुमान बताया है ।लेकिन शनिवार को राजधानी भोपाल इंदौर बैतूल दतिया छतरपुर खजुराहो रीवा सतना सीधी सागर उमरिया शाजापुर सीहोर राजगढ़ देवास आगर मालवा और नीमच समेत कई जिलों में हल्की और भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक डिप्रेशन डीप डिप्रेशन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवात सक्रिय है जिसका असर पूरे प्रदेश के कई इलाकों में पढ़ रहा है विंध्याचल बिल्कुल बगल में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके कारण कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा ताजा बुलेटिन के अनुसार भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर राजगढ़ नर्मदा पुरम बेतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर आगर मालवा मंदसौर नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना शिवपुर कैलाश सिंगरौली सीधी रीवा मऊगंज सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट पन्ना दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी मेहर पांढुर जिलों में हल्की बारिश के साथ बादलों के गरज देखने को मिल सकती है।