बुजुर्गों को लेकर विशेष रेलगाड़ी एक जनवरी को होगी रवाना
ग्वालियर। नया साल में ग्वालियर के 179 बुजुर्गों का तिरुपति-श्रीकालहस्ती धार्मिक यात्रा करने की मंशा को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ने साकार किया है । विशेष रेलगाड़ी से एक जनवरी को पवित्र तिरुपति-श्रीकालहस्ती तीर्थ यात्रा पर रवाना होगी यह रेलगाड़ी 07 जनवरी को वापस ग्वालियर लौटेगी।
तीर्थ यात्रियों की देखभाल के लिये 4 अनुरक्षक नियुक्त
कलेक्टर रुचिका चौहान ने तिरुपति जाने वाले बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के सहयोग के लिये 4 अनुरक्षक नियुक्त किए गए हैं। सम्पूर्ण तीर्थ
यात्रा के दौरान यह अनुरक्षक सभी बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की मदद करेंगे।सभी अनुरक्षकों को विशेष रेलगाड़ी की रवानगी के दो घंटे पहले ग्वालियर रेलवेस्टेशन के प्लेट फॉर्म क्र.-4 के समीप बनाए गए पण्डाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अनुरक्षकों से कहा गया है कि वे निर्धारित काउण्टर पर बैठकर यात्रा के लिये चयनित बुजुर्गोंकी उपस्थिति निर्धारित पत्र में लें और उसकी एक प्रति माफी शाखा को यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सौंपें।
60 साल के पुरुष 58 साल की महिलाये पात्र
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग भोपाल की अधिसूचना के अनुसार 60 वर्ष या उससेअधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (महिलाओं को 2 वर्ष की आयु छूट) तथा आयकरदाता न होनेवाले वरिष्ठ नागरिक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र होते हैं।
65 वर्ष से अधिक आयु वाले अकेले यात्री अपने साथ एक सहायक ले जाने की पात्रता होती है।इसी प्रकार 3 से 5 व्यक्तियों के समूह में सभी की आयु 65 वर्ष से अधिक होने पर समूह के साथएक सहायक की अनुमति दी जाती है। हालांकि पति-पत्नी साथ यात्रा करने पर सहायक की
सुविधा देने का प्रावधान नहीं है।

