अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी-सेन्ट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने जीते अपने मैच, अगले दौर में प्रवेश

 

 

ग्वालियर।अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता के 84 वे संस्करण के पांचवे दिन  शनिवार को सेन्ट्रल रेलवे एवं नेवी 11 की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ में पार्षद श्री जितेंद्र मुद्गल एवं श्री संजीव पोतनीस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।
उपायुक्त सह खेल अधिकारी श्री सत्यपाल सिंह चैहान ने जानकारी देते हुये बताया कि रेलवे हाॅकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हाॅकी प्रतियोगिता के पांचवे दिन पहला मैच सेंट्रल रेलवे मुंबई और महाराष्ट्र इलेवन के मध्य हुआ जिसमें सेंट्रल रेलवे ने 2-1 से मैच जीता । सेंट्रल रेलवे की टीम से जोगेंद्र युवराज ने 1-1 गोल किया। वहीं महाराष्ट्र की टीम से अनिकेत ने गोल किया।
सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि दूसरे मैच में ASCB जालंधर आर्मी इलेवन और नेवी इलेवन के मध्य रोमांचक दिल थामने वाला मैच हुआ हुआ जिसमें मैच बराबर 2-2 से बराबर रहा । मैच का परिणाम शूटआउट से हुआ। शूट आउट में नेवी में 3-2 से मैच जीता । आर्मी की टीम से cyril ने 2 गोल किया वहीं नेवी की टीम से रजत और संजीत ने 1-1 गोल किया ।

आज के मैच

सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्याशरण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत  7 दिसंबर  पहला मैच दोपहर 12:00 बजे से सीटीसी एवं एन सी ओ आर लखनऊ के बीच एवं दूसरा मैच दोपहर 2:00 बजे से पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं आर सी एफ कपूरथला के बीच खेला जाएगा।