अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरु महाराष्ट्र इलेवन एक्सीलेंस स्पोर्ट्स लखनऊ जीते

 

84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता में  भाग ले रहीं 18 टीमें

ग्वालियर । अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हाॅकी प्रतियोगिता देश की ए-ग्रेड बहुत ही प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जो कि कई दशकों से निरंतर ग्वालियर में आयोजित की जा रही है, नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का स्तर भी लगातार बड रहा है। आने वाले समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही भव्य एवं विराट स्वरूप में किया जायेगा। उक्त आशय के विचार पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
रेलवे हाॅकी स्टेडियम पर आयोजित की जा रही 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, एम.आई.सी. सदस्य एवं खेल प्रभारी श्रीमती मोनिका शर्मा, लोक लेखा समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सांखला, पार्षद श्री देवेन्द्र राठौर, श्री संजीव पोतनीस, श्री नागेन्द्र राणा, श्री अजय तिवारी, श्री रामेश्वर भदौरिया, अपर आयुक्त श्री मुनीश सिकरवार, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी श्री हसरत कुर्रेशी, एल.एन.आई.पी.ई. के पूर्व हाॅकी कोच श्री व्ही.के.सूद, एल.एन.आई.पी.ई. के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. मिश्रा, सचिव जिला हाॅकी संघ श्री विनोद कटारे, डाॅ. प्रयाग नारायण शर्मा, श्री नरेन्द्र पाण्डे सहित बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चैहान ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में देश की 18 प्रतिष्ठित टीमें भाग ले रही है। इसके साथ ही विजेता टीम को 5 लाख रूपए नगद एवं उपविजेता टीम को 3 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। साथ ही खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। अतिथियांे का स्वागत सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चैहान, सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा, सहायक खेल अधिकारी श्री नमन कौरव, सहायक खेल अधिकारी श्री जीतेन्द्र यादव ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियांे द्वारा दोनो टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं रंगबिरंगे गुब्बारे का आसमान में छोडकर किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चैहान ने किया।

यह टीम लेे रही है प्रतियोगिता में भाग

जिसमें सी टी सी मुंबई, आर्मी 11 नई दिल्ली, एक्सीलेंस स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ, डी एच ए ग्वालियर, नवल टाटा जमशेदपुर, महाराष्ट्र 11,झारखंड 11 रांची, सेंट्रल रेलवे मुंबई, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, नेवी मुंबई, विजय ग्रुप एसीडी, साइ राउरकेला उड़ीसा, ए एस सी बी जालंधर, उत्तर प्रदेश 11 लखनऊ, साईं मणिपुर, आर सी एफ, पेट्रोलियम टीमें शामिल है।

पहले दिन खेले गए उदघाटन  मैच में  4-0 से जीती महाराष्ट्र इलेवन पेनल्टी शूट आउट में जीता एक्सीलेंस  स्पोर्टस हॉस्टल लखनऊ

 मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में  महाराष्ट्र इलेवन एवं नवल टाटा जमशेदपुर के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने एकतरफा चार गोल दागते हुये जमशेदपुर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। महाराष्ट्र की तरफ से कार्तिक ने 2 एवं अनिकेत एवं वेंकटेश ने एक-एक गोल किया।
दूसरा मुकाबला एक्सीलेन्स स्पोर्ट्स सेन्टर लखनऊ एवं डी.एच.ए. ग्वालियर के बीच खेला गया ।  रोमांचक मुकाबले  लखनऊ एंव ग्वालियर की टीमों ने  5-5 गोल किये  मुकाबला बराबरी पर छूटा। इसके पश्चात हुये पेनल्टी शूट आउट में लखनऊ ने  पेनाल्टी शूट आउट लखनऊ ने गोल कर  मैट जीता । ग्वालियर की टीम से स्कोर निखिल ने दो, चिराग व शैलेन्द्र ने एक-एक गोल किया। लखनऊ की टीम से प्रशांत उज्वल ने गोल किया।

बुधवार के मुकाबले

अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्णकप हाॅकी प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पहला मैच 11.30 बजे से स्पोर्टस हाॅस्टल पनपोश एवं सांई मणिपुर के बीच एंव दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से सांई राउरकेला उडीसा एवं ए.एस.सी.बी. जालंधर के बीच खेला जायेगा।