दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा वन डे आज, टीम में परिवर्तन की संभावना कम

 रायपुर।  भारतीय टीम मंगलवार को  दक्षिण अफ्रीका से  दूसरा वनडे खेला जाना है! टीम इंडिया की इलेवन वही रहने की उम्मीद है! हालाँकि इलेवन पर बहुत सवाल होंगे लेकिन जब 15 ही सही नहीं चुने तो इलेवन परफेक्ट कैसे बनेगी? मुझे पहले मैच की इलेवन अच्छी लगी! श्रेयस की जगह तिलक को खिला सकते थे ।लेकिन शायद गायकवाड़ को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है! जो सही है! हालांकि ये नम्बर उनका नहीं! उन्हें टॉप 3 में रखना होगा! लेकिन फिलहाल संभव नहीं इसलिए 4 पर खिलाया जाएगा! टेस्ट के कार्यवाहक कप्तान पन्त को इलेवन से बाहर रखना और राहुल का 6 नम्बर पर आना दोनों बड़ी बात थी ।लेकिन इससे सोच स्पष्ट दिखी! और जब कप्तान की सोच स्पष्ट हो तो टीम बेहतर खेलती है!
मुख्य चयनकर्ता  साहब ने जो 15 चुनी है उसमें 3 विकेटकीपर बल्लेबाज है! भारतीय कोच ने टीम  रांची में हुए   पहले मैच में सभी गेंदबाज़ी विकल्प खिलाये! ये बहुत ही अजीब बात थी लेकिन फैसला  सही था। मान लीजिए कल रायपुर की पिच थोड़ी हरी हो और यदि सुबह कोई तेज गेंदबाज इंजर्ड हो जाये तो पता है कौन खेलेगा? नीतीश कुमार रेड्डी। मतलब अफ्रीका के 6-7 नम्बर के बल्लेबाज आपके मुख्य गेंदबाजों को खड़े खड़े मार रहे हैं वो नीतीश का क्या हाल करेंगे! चलो न भी करे तो क्या आप कप्तान के तौर पर नीतीश से 6-7 ओवर्स करा सकते हो! मुझे कप्तान राहुल की इलेवन बहुत अच्छी लगी और 6 पर खुद का आना टीम के लिए बलिदान लगा। चाहते तो राहुल आराम से 5 पर आ सकते हैं लेकिन फिर नीचे सिर्फ 2 लेफ्टी ऑलराउंडर बचते इसलिए ख़ुद को 6 पर रखना सही समझा। नम्बर 5 पर सुंदर बेहतर कर सकते है, थोड़ा समय देना होगा!
कप्तान राहुल 13 वनडे मैचों में 9 जीत चुके हैं जबकि 8 बार उन्होंने विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है! इसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया और 3 दक्षिण अफ्रीका को भी ऑलआउट किया। ये आंकड़े साबित करते हैं कि राहुल एक अच्छे कप्तान हैं! हर कप्तान को आईपीएल से आंकना सही नहीं! कप्तान राहुल, धोनी की तरह बेसिक्स पर अधिक ध्यान देते हैं, हमेशा शांत रहते हैं! टी20 की अपेक्षा वनडे क्रिकेट उनकी शैली को बेहतर रास आती है!