मुर्खजी भवन में मना संविधान दिवस
ग्वालियर । संविधान के प्रति बेशर्त समर्पण का भाव ही राष्ट्र की अखंडता की गारंटी है । जिन्होंने अतीत में सत्ता के लिए संविधान से खिलवाड़ किया वे ही आज संविधान खतरे का नारा लगा रहे हैं । यह बात बुधवार को भाजपा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया ने भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित भारतीय संविधान दिवस पर कहीं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया ने आज संविधान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि भाजपा के लिए संविधान एक पवित्र धर्मग्रंथ से कम नहीं । उन्होंने शाहबानों मामले की याद दिलाते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने संसद में सुप्रीम कोर्ट फैसला पलटने संविधान में बदलाव किया और 39 वें व 42 वें संशोधन कर आपातकाल जैसी तानाशाही का काला दाग लगाया । उन्होंने कहा कि कि बाबा साहब अम्बेडकर से पं. नेहरू और कॉंग्रेस ने मृत्यु के बाद भी ईर्ष्या नहीं छोड़ी और उनके स्मारक की दिल्ली में अनुमति नहीं दी । उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करेंगे तो संविधान हमारी रक्षा करेगा। भारत के आम नागरिक में संविधान के प्रति गहरा भरोसा है।
पवैया ने कहा कि एसआईआर के बहाने संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करना क्या संविधान का सम्मान है । उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संगठनों द्वारा जाति विद्वेष की आग फैलाना संविधान की मूल भावना सामाजिक एकता के खिलाफ गंभीर षड़यंत्र हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन सही से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था।
पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि संविधान में देश की परिस्थिति के अनुसार परिवर्तन भी हुए हैं। इसमें परिवर्तन करने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है उसके बाद ही संविधान में संशोधन किया जा सकता हैं।
कार्यक्रम के समापन पर श्री पवैया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संतोष गोडयाले ने की एवं आभार मोर्चा के महामंत्री श्री पोहप सिंह जाटव ने किया।
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्षद्वय अभय चौधरी, कमल माखीजानी, जिला महामंत्री विनय जैन, विनोद शर्मा, राजू पलैया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, विवेक जोशी, राकेश खुरासिया, दीपक शर्मा, राघवेन्द्र कुशवाह, रमेश सेन, विनती शर्मा, व्यंजना मिश्रा, अनिल सांखला, आलोक आहूजा, हेमलता बुधौलिया, शर्मिला वर्मा, करूणा सक्सेना सहित भाजपा जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

