ब्रिसबेन।बारिश से धुला 5 वां टी 20 भारत ने इस मैच में बारिश आने से पहले भारतीय टीम 4.5 ओवर में बिना विकेट खोये 52 रन बना चुकी थी । भारत को वर्षा से धुले पांचवे टी 20 मैच के बाद सीरीज का विजेता घोषित किया गया।
आस्ट्रेलिया ने ब्रिसवेन में खेले जा रहे 5 वें टी 20 मैच में एक बार फिर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के भारतीय टीम को आमंत्रित किया । भारत ने बल्लेबाजी शुरु की भारतीय ओपनिंग जोड़ी बारिश आने से पहले 4.5 ओवर में 52 रन बना चुकी थी । शुभमन गिल29 और अभिषेक शर्मा 23 रन पर खेल रहे थे। लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द कर दिया गया । भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। बारिश से मैच रद्द होना भारत के पक्ष में गया भारत ने एक बार फिर कप्तान सुर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी 20 सीरीज का जीतने का सिलसिला जारी रखा है।
बारिश से धुले टी 20 मैच में अभिषेक शर्मा ने टी 20 में 528 गेंदों 1 हजार रन पूरे करने की रिकार्ड बनायाष इससे पहले सब से तेज एक हजार रन बनाने का रिकार्ड टी 20 टीम के कप्तान सुर्य कुमार यादव के नाम था । यादव ने 578 गेंदों एकहजार रन पूरे कर रिकार्ड अपने नाम दर्ज करा रखा था।

