इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, पंजाब पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी सहित 18 टीमें होंगी शामिल
ग्वालियर । नगर निगम ग्वालियर 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 02 दिसम्बर 10 दिसम्बर तक करेगा । प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सोमवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । बैठक में प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
निगम मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री प्रदीप सिंह तोमर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान, जिला हॉकी संघ सचिव श्री विनोद कटारे, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री हसरत कुरैशी, सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा, सुश्री विजेता सिंह चौहान, श्री जितेन्द्र यादव, श्री नमन कौरव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपायुक्त श्री चौहान द्वारा बताया गया कि हॉकी इंडिया की ओर से 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराने हेतु नगर निगम ग्वालियर को 02 दिसंबर से 10 दिसम्बर 2025 तक की तिथि की स्वीकृति दी गई है। इस प्रतियोगिता में देश की 18 ख्यातिनाम टीमें भाग लेंगी। जिसमें इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, पंजाब पुलिस, सीआरपीएफ, आर्मी सहित अन्य प्रख्यात टीमें आएंगी। जिसमें इंडिया टीम के अनेक खिलाड़ी भाग लेगें। चूंकि इस वर्ष हॉकी इंडिया की स्थापना को 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। इसलिए देश की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे हॉकी स्टेडियम में कराये जाने की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही खिलाडियों के आवास, पारितोषक, यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

