लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा सप्ताह सेवांकुर पीस पोस्टर थीम एक साथ हम बच्चों ने उकेरे रंग

ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E1 के सेवा सप्ताह सेवांकुर के पाँचवें दिन “पीस पोस्टर प्रतियोगिता दिवस” पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय था — “एक साथ हम” (Together As One)
इस विषय पर बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति, सृजनशीलता और रंगों के माध्यम से समाज को सशक्त संदेश दिया.
इस विशेष दिवस का आयोजन सर्विस वीक चेयरपर्सन लायन अजय सपरा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें लायंस के विभिन्न क्लबों ने शहर के अनेक विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की।
हर ड्राइंग शीट पर बच्चों की मासूम सोच, रंगों का समन्वय और एकता का स्वरूप झलकता दिखाई दिया।

आज लायंस क्लब डबरा मेन कार्यक्रम में प्रांतपाल लायन सुधीर बाजपेई ने मुख्य अतिथि के रूप और सर्विस वीक चेयरमैन अजय सपरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वहाँ के स्कूल में शानदार कार्यक्रम किया

प्रतियोगिता का आयोजन लायंस क्लब सिटी, ओजस, आरिश, आस्था, डबरा, डबरा सिटी, रॉयल,इंद्रप्रस्थ, सिटी स्टार,श्रील, आध्या, आराध्या एवं अनुभूति सहित अन्य क्लबों द्वारा किया गया।
प्रत्येक क्लब ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की और विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट्स, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता से हर स्कूल से चयनित बच्चों की ड्राइंग शीट कलेक्ट करके डिस्ट्रिक्ट से चयनित प्रतिभागिओ को इंटरनेशनल में भेजा जायेगा
बच्चों के चेहरों पर पुरस्कार पाकर जो मुस्कान आई, वही इस आयोजन की असली सफलता रही।