ग्वालियर।राष्ट्र के वीर सैनिकों के सम्मान में मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर रविवार को ग्वालियर में एक प्रेरणादायी और संवेदनशील पहल देखने को मिली। सुबह से ही प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में देशभक्ति का वातावरण रहा, जब सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सेना का ध्वज (बैज) लगाकर सम्मानित किया।
इस गरिमामय अवसर पर सांसद भारत सिंह कुशवाह, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त प्रतीक राव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने ध्वज लगवाकर राष्ट्र की सुरक्षा में लगे जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों ने झंडा दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि यह दिवस सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि भूतपूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए सामूहिक जिम्मेदारी का भाव जगाने का अवसर है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सैनिक कल्याण के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की।
अतिथियों ने कहा कि सैनिकों का त्याग केवल सराहना का नहीं, बल्कि सतत समर्थन का विषय है। झंडा दिवस हमें याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा करने वाले हर सैनिक और उसके परिवार के प्रति समाज का ऋणी होना स्वाभाविक है।

