बिहार चुनाव-इलेक्शन मोड में चुनाव आयोग पर्यवेक्षकों की बैठक में सख्त निर्देश

नईदिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज चुनावी पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की दिल्ली के द्वारका में स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में हुई थी इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और आयोग के अधिकारियों केंद्रीय पर्यवेक्षकों को संबोधित किया और उन्हें हम दिशा निर्देश भी दिए।
चुनाव आयोग ने इस बैठक में साफ किया है कि बिहार  विधान सभा चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होने चाहिए ।इन दिशा निर्देशों में कहा गया है कि मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा और भीतर आने जाने वालों की निगरानी के लिए सख्त व्यवस्था की जाएगी और केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा।

किसी भी अनियमितता की तुरंत दो सूचना

——————————————


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस अहम बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बैठक में पर्यवेक्षकों को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पर सख्त नजर रखने की बात कही उन्होंने कहा किसी भी अनियमितता की तुरंत सूचना दी जाए इसके अलावा सभी केदो पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने और मीडिया कर्मियों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार प्रवेश देने की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

जनता का भरोसा बना रहे
————————–
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया की मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की शिकायत या विवाद का तुरंत और निष्पक्ष निपटारा कर दिया जाए चुनाव की प्रक्रिया को मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ा दिया गया है ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का भरोसा बना रहे।
बहरहाल यह तय हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बैठक के बाद अगले दो दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की आयोग का दल बिहार जाएगा और वह बिहार में चुनावी प्रक्रिया की अंतिम दौर की तैयारी का जायजा लेंगे।
डर के बाद ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है संभवत अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बिहार का चुनाव कार्यक्रम तय कर दिया जाएगा।