जोहारान ममदानी कॉस्मो फैमिली विन न्यूयार्क हार्ट
जीत के बाद स्पीच में भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरु के शब्दों को दोहराया
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी की मेयर के पद जीत असाधारण ही कहीं जायेगी । ये जीत तब मिली है जब विश्व का भूगोल बदलने की बात करने वाला भारत के सिंंदूर ऑपरेशन को एक फोन पर रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके विरुद्ध मंच से उनके प्रति द्वन्द्वी के वोट करने की अपील कर रहे थे । बात केवल यहीं तक नहीं विश्व के दिग्गज उद्योग पति एलन मस्क भी उनके विरुद्ध प्रचार कर रहे थे ।
न्यूयार्क के मेयर का चुनाव नही श्वेत स्किन और काले -गेहुंए रंग वालों की अस्मिता और लोकतंत्र मेंविश्वास रखने वालो के बीच था । एक ओर सर्व शक्तिशाली राष्ट्रपति समर्थित निर्दलीय एन्ड्रयू क्यूमो और रिपब्लिकन कर्टिस सिल्वा तो दूसरी ओर जोहर ममदानी । न्यूयार्क का मतदाता बधाई का पात्र है जिसने बिना दबाब में आये सही फैसला लिया।
अब आपको बताना जरुरी है कि जोहर ममदानी के पिता भारतीय मूल के युगांडा में जन्मे मुस्लिम हैं जबकि मां मीरा नैयर दक्षिण भारतीय हिन्दू परिवार से हैं । यही नही उनकी पत्नी रामा डुबाज सीरियन मूल की अमेरिकन हैं। अगर एक शब्द में कहें तो कॉस्मो फैमिली कहना पर्याप्त होगा। ममदानी ने मेयर का चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के शब्दों को दोहराया “अवसर आते है लेकिन कम मगर इतिहास में दर्ज किये जाते हैं”।

