बीएन राव समर्थक वकील साहब पहुंचे गिरफ्तारी देने अफसर बोले मामले की जांच चल रही है

संविधान निर्माता के खिलाफ एसपी ऑफिस में भी बोल गये बीएन राव के कट्टर समर्थक वकील साहब

ग्वालियर । संविधान निर्माता  के नाम पर 75 साल से  काबिज डॉ भीम राव अंबेडकर  को चुनौती देने की शुरुआत ग्वालियर से हुई है। आपको बता दें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में नाथूराम गौडसे द्वारा उपयोग में लाई गई रिवाल्वर की कहानी भी ग्वालियर से जुड़ी हुई है। संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को नकारने की मुहिम का तड़का भी ग्वालियर से ही लगना शुरु हुआ है।

बीएन राव को संविधान बनाने मेंं अहम भूमिका बताने वाले वकीस साहब को सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सदभाव बिगाडने का नोटिस क्राईम ब्रांच ने भेज कर जबाव मांगा। लेकिन बागी वकील साहब जबाब देने के बजाय मंगलवार को खुद ही लाव लश्कर के साथ गले माले ड़ाले नारे लगाते  समर्थकों के साथ एसएसपी धर्मवीर सिंह की गैर मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ धमके।  जब अफसरों कोई तबज्जों नहीं मिली तो वापस अपने घर रवाना हो गये। रवाना होने से पूर्व वकील साहव मीडिया से बोले मैं तो आंबेडकर को संविधान निर्माता नहीं मानता । जोहारदेश  ने जब परिसर में मौजूद एडीशनल एसपी जयराज कुबेर  से बात की तो उन्होने बताया कि मामला अभी क्राईम ब्रांच के पास जांच में है।

एसपी ऑफिस का घटना क्रम आप जोहार देश न्यूज के  वीडियो में देख सकते हैं