लायंस इंटरनेशनल सेवांकुर सेवा सप्ताह – कैंसर जागरुकता रैली डिप्रेशन से बचाने मेगा योग शिविर सेन्को कृष्णा अवार्ड नाईट

लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 3233 E1 के द्वारा सेवा सप्ताह सेवाओं का आयोजन 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा।
लायंस क्लब ग्वालियर में पत्रकार वार्ता में बताया बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 3233 E1 के द्वारा सेवा सप्ताह सेवन को का आयोजन 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जा रहा है इस कार्यक्रम में 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम होंगे।
सेवा सप्ताह के अध्यक्ष अजय सपरा, सुनील शर्मा प्रदीप शर्मा डॉ संदीप मल्होत्रा जुबेर रहमान एंव ज्योति अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब प्रेरणा और गैलेक्सी की मेजबानी में कैंसर हॉस्पिटल में सुबह 10:00 से किया जा रहा है ।जिसमें भावनात्मक मानसिक और सामाजिक कल्याण पर डॉक्टर अपने व्याख्यान देंगे । इसमें सभी क्लब अपनी भागीदारी देंगे।

कैंसर जागरूकता रैली
—————————

कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए लायंस क्लब दिशा द्वारा किया जायेगा। जिसमें सभी लायंस क्लब शामिल होंगे। यह रैली सुबह 8 बजे थीम रोड के फ्लैग पॉइंट से शुरू होगी। रैली का समापन रमन कैन कैंसर हॉस्पिटल पर होगा । इसके के पश्चात निशुल्क कैंसर संबंधित जांच भी होगी।
पशु पक्षी दिवस
6 अक्टूबर को सभी क्लब पशु पक्षी दिवस मनाएंगे। लायंस क्लब की सभी शाखाएं अपने-अपने स्तर पर करेंगी।
डिप्रेशन से बचाने मेगा योग शिविर
——————————————
देश के साथ साथ महानगर भी डिप्रेशन की समस्या से ग्रस्त हो रहा। युवाओं टीन एजर्स जागरूक करने और बचाने के लिए 7 अक्टूबर को ज्ञान एवं योग मेगा शिविर ।
मेगा योग शिविर जीवाजी क्लब में सुबह 7 से 8 बजे लायंस क्लब सेन्ट्रल और समर्पण के द्वारा किया जायेगा।जिसमें सभी लायंस क्लब शामिल होंगे।

पीस पोस्ट
————-
शहर के विभिन्न स्कूलों में 8 अक्टूबर को पीस पोस्ट आयोजित किये जायेंगे। पीस पोस्ट का आयोजन लायंस क्लब की सभी शाखाएं अपने-अपने स्तर करेंगी।
अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद
————————–
लायंस क्लब की सभी शाखाएं अपने स्तर पर अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी का वितरण करेंगी। जिसमें स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा‌।
व्हीलचेयर बैसाखी अन्य उपकरणों वितरण

विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायतार्थ 10 अक्टूंबर को लायंस क्लब ओजस और लायंस क्लब श्री के व्हीलचेयर बैसाखी और अन्य उपकरणों का वितरण विशेष सक्षम जरुरत मंद लोगों को करेंगे।

मधुमेह की जांच 11 को
————————–
डायबिटीज के प्रति जागरुक लाने के लिये 11 अक्टूंबर को मधुमेह जांच का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

सेन्को कृष्णा अवार्ड नाइट
सेवांकुर सप्ताह के अंतिम चरण में 12 अक्टूबर को सैको कृष्णा अवार्ड नाइट का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को लायंस क्लब सेंट्रल फोर्स करेगा इसके अध्यक्ष संजय निकला है इस अवार्ड नाइट कोऑर्डिनेटर राजेश वाधवानी एवं को क्वॉड्रिलैट श्याम भला होंगे इस अवार्ड नाइट का मुख्य आक्रोकंठ मेगा हो जी है जिसमें सोने का सिक्का फ्रेश टीवी वाशिंग मशीन डिनर सेट चेयर सिल्वर कॉइन सहित अन्य बहुत सारे गिफ्ट दिए जाएंगे।
मेगा हाउजी इवेंट को डॉ संदीप मल्होत्रा और जुबेर रहमान को-ऑर्डिनेट करेंगे इसी के साथ एक शानदार लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है जिसमें लायन मेंबर्स के लिए बहुत सारे गिफ्ट लकी ड्रा के माध्यम से निकल जाएंगे।


अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी
9 अक्टूबर को रिलायंस की सभी शाखाएं अपने स्तर पर अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी का वितरण करेंगे जिसमें स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा‌।
विशेष सक्षम व्यक्तियों को व्हीलचेयर बैसाखी वितरण
10 अक्टूबर को लायंस क्लब ओजस और लायंस क्लब श्री व्हीलचेयर बैसाखी और अन्य उपकरणों का वितरण करेंगे