Headlines

ग्वालियर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं40 , सहायिकाओं की65 पदों पर होगी भर्ती

31 दिसम्बर से 10 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

ग्वालियर । ग्वालियर जिले की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं में
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरु
होने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में रिक्त पदों के आधार पर कुल
105 पदों पर भर्ती की जायेगी। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 40 व आंगनवाड़ी
सहायिकाओं के 65 पद शामिल हैं।
कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया
पूरी पारदर्शिता के साथ एमपी ऑनलाईन द्वारा निर्मित चयन पोर्टल के माध्यम से पूरी की
जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। चयन पोर्टल के
माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 दिसम्बर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक भरे जा
सकेंगे। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
नियुक्ति से संबंधित नियम, निर्देश, शर्ते, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं
अन्य आवश्यक अर्हताओं की विस्तृत जानकारी चयन पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। विभाग
द्वारा अभ्यथियों से अपील की गई है कि आवेदन करने से पूर्व सभी दिशा- निर्देशों को
ध्यानपूर्वक पढ़ लें। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी एवं
ऑनलाईन माध्यम से की जा रही है, जिससे पात्र महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध
कराए जा सकें। विस्तृत जानकारी के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला-बाल विकास के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।