Headlines

राज्य शासन के दो अधिकारी की निगम से होगी वापसी पर पार्षदों की मोहर

ग्वालियर ।सभापति श्री मनोज तोमर की अध्यक्षता में नगर निगम परिषद की बैठक सोमवार को हुई, बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। 8 जनवरी को फिर होगी बैठक।
।
निगम परिषद की बैठक में पार्षदगणों द्वारा लगाये गये प्रश्नों के जवाबों को लेकर चर्चा की गई तथा जबावों से संतुष्ट ना होने 
वाले अनेक पार्षदों की चर्चा सुनकर सभापति श्री मनोज तोमर ने निगमायुक्त श्री संघ प्रिय को निर्देश दिये की पार्षदगणों द्वारा 
लगाये गये प्रश्नों के विस्तृत जवाब एवं गौशाला के रखरखाव पर होने वाले व्यय की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये
। इसके साथ ही  पार्षदगणों द्वारा राज्य शासन की ओर से भेजे गये दो अधिकारियों को सर्व सहमति से मूल विभाग में वापस
 भेजे जाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बैठक का एजेंडा शुरू होने पर बिन्दु क्रमांक 01 की सर्व सहमति से पुष्टि की गई इसके पश्चात बिन्दु क्रं. 2
 वित्तीय वर्ष 2025-26 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क/उपभोक्ता प्रभार/गार्बेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्राप्त
 निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देश दिये की नेता प्रति पक्ष एवं अन्य पार्षदगणों द्वारा दिये 
गये सुझावों को शामिल करते हुए प्रस्ताव सर्व सहमति से स्वीकृत किया जाता है।

उर्जा मंत्री के प्रतिनिधि बने  कृष्णराव दीक्षित

नगर निगम परिषद में ग्वालियर विधानसभा के विधायक और उर्जा मंत्री प्रद्युम्न  सिंह तोमर द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। दीक्षित की नियुक्ति पर सदन के सभी सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।